श्रीमद् भागवत कथा 7 अक्टूबर से शुरू
विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय जोधपुर में प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता के मुखारविंद से सप्त दिवसीय कथा का होगा शुभारम्भ जोधपुर। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय, जोधपुर में स्व. शैलादेवी तरड़ (स्वामी) की पुण्य स्मृति पर स्वामी परिवार जसरासर (बीकानेर) द्वारा आयोजित पीड़ित गोवंश हितार्थ श्रीमद् भागवत कथा 7 से 13 अक्टूबर तक आयोजित की जायेगी। …