devi mamta birthday

धूमधाम से मनाया प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता ‘देवीजी’ का 20 वां जन्मोत्सव

जन्मोत्सव की बधाई देने हेतु सैकड़ों भक्तों का हुआ आगमन

नागौर।  विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय, नागौर में प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता ‘देवीजी’  ने महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज के सानिध्य में एवं पीड़ित गोवंश के बीच मनाया अपना 20 वां जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया।
भागवत कथा प्रभारी श्रवण सैन ने बताया कि देवीजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष पर दिन भर सैकड़ों भक्तों का आगमन हुआ। इस दौरान सुरेन्द्र जी सैन जिला उपाध्यक्ष-रॉयल ग्रुप, सुनील जी पुनिया-जिला प्रवक्ता रॉयल ग्रुप के सदस्यों एवं आस -पास के सभी भक्तों ने पूज्या देवी ममता ‘देवीजी’  को साफा पहनाकर, शॉल ओढाकर एवं गुलदस्ता, मिठाई व उपहार भेंट कर जन्मोत्सव की बधाई दी।

दिनभर चलता रहा सत्संग कार्यक्रम आध्यात्मिक प्रवचन

20th birthday of Devi Mamta Devi ji celebrated

 

कथा प्रभारी ने बताया कि देवी ममता ‘देवीजी’ ने जन्मोत्सव पर भागवत गीता का प्रसंग देते हुए कहा की कर्म ही मनुष्य महान बनता है, कर्म से ही वह मनुष्य अपना भाग्य बदल सकता है, इसलिए भगवान श्री कृष्ण ने कर्म के महत्व को भागवत गीता में बताया है। इस प्रकार जन्मोत्सव के कार्यक्रम में पाश्चात संस्कृति छोड़ कर, पीड़ित एवं बिमार गोवंशों के बीच ‘देवीजी’ ने अपना जन्मदिवस मनाकर आज की युवा पीढ़ी को संदेश दिया है कि अपने जन्मदिवस पर भारतीय संस्कृति अपनाएं और अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने मेें महत्व पुर्ण सहयोग दे। इस दौरान चुरू प्रसिद्ध गायक कलाकार फुलचन्द नायक एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। तत्पश्चात स्वामी जी के सानिध्य में ‘वारी जाऊं रे बलिहारी जाऊं रे’ भजन पर गो चिकित्सालय के परिक्रमा मार्ग में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी, सभी भक्तों ने स्वामी के साथ नृत्य कर आनंद लिया

लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम को संक्षिप्त में लिया गया

दिनभर चल रहे इस कार्यक्रम के दौरान श्री गंगानगर से संदीप जांदू, मध्यप्रदेश से रवी परमार की टीम, संत गोविन्दराम महाराज, गो चिकित्सालय का समस्त स्टाफ व नागौर शहर व शहर के आसपास से भक्त गण उपस्थित रहे।

7 thoughts on “धूमधाम से मनाया प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता ‘देवीजी’ का 20 वां जन्मोत्सव”

  1. प्रमोद शर्मा

    देश की महान बेटी को नमन जय श्री राम हर घर की बेटी को ऐसे संस्कार मिले जो मनुष्य को अंधकार में से निकाल कर उजाले की तरफ ले जाए और श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कुशाल गिरी जी के चरणों में दंडवत प्रणाम

  2. 𝒮𝒽𝓇ℯℯ 𝒢𝒽𝓇ℯℯ 1008 ℳ𝒶𝒽𝒶𝓂𝒶𝓃𝒹𝒶𝓁ℯ𝓈𝒽𝓌𝒶𝓇 𝒢𝓌𝒶𝓂𝒾 𝒦𝓊𝓈𝒽𝒶𝓁 ℊ𝒾𝓇𝒾 𝒥𝒾 ℳ𝒶𝒽𝒶𝓇𝒶𝒿 𝒦ℯ 𝒞𝒽𝒶𝓇𝒶𝓃ℴ𝓃 ℳℯ𝒾𝓃 𝒟𝒶𝓃𝒹𝓋𝒶𝓉 𝒫𝓇𝒶𝓃𝒶𝓂🙏🙏🙏🙏

  3. देश की महान बेटी को नमन और श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कुशाल गिरी जी के चरणों में दंडवत प्रणाम हर घर में एक ऐसी बेटी जन्म ले जो मनुष्य को अंधकार में से निकाल कर उजाले की तरफ ले जाए यह एक महान पुनीत कार्य करा जाए

  4. May God give you every happiness in the world and save you from every trouble, this is our prayer to God.May you always do good to others like this and keep earning merit.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
भागवत सेवा प्रकल्प ट्रस्ट में आपका स्वागत है! कथा संबंधित जानकारी एवं न्यूज़ अपने मोबाइल पर पाने के लिए कृपया अपना नाम और पता लिखकर हमें भेजे।