bhagwat katha nagaur, devi mamta, bhagwat seva prakalp trust

गोसेवी संत दुलाराम कुलरिया की पुण्यस्मृति पर विशाल भागवत कथा 13 से

संत दुलाराम कुलरिया की पुण्यस्मृति पर आयोजित कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता द्वारा होगा

कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ कथा का होगा आयोजन

नागौर। ब्रह्मलीन गो सेवी संत दुलारामजी कुलरिया की पुण्यस्मृति पर विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय, नागौर द्वारा विशाल भागवत कथा आयोजित की जायेगी।
कथा प्रभारी श्रवणजी सैन ने बताया कि dularam kularia, sant dularam kulariyaभागवत कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता (देवीजी) करेगी। इस सात दिवसीय विशाल भागवत कथा का शुभारम्भ 13 अगस्त से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगा। कथा का समय दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रहेगा। कथा में भागवत सेवा प्रकल्प ट्रस्ट के कार्यकर्ता प्रचार वाहनों द्वारा नागौर व आस-पास के क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है। ट्रस्ट द्वारा कथा में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सातों दिन में प्रतिदिन अलग-अलग उपहार भी प्रदान किये जाएंगे। कथा के दौरान आने वाले सभी भक्तों  हेतु भोजन, चाय, नास्ता व ठहरने की उत्तम व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। साथ ही कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी बनाकर, मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग किया जायेगा। कथा में आने वाले श्रद्धालुओं में नर में नारायण की भावना के तहत झाडू निकालने वाला व जुते-चप्पल व्यवस्थित रखने वाले तक ट्रस्ट के कार्यकर्ता रहेंगे। वृन्दावन से अनुभवी मंच संचालन कर्त्ता, वृन्दावन से प्रसिद्ध संगीत मंडली, जसवन्तगढ़ की मशहूर झांकी टीम इत्यादि विशेष रहेगा। कथा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधार्थ दर्जनों छोटे वाहन व बसों की भी व्यवस्था की जायेगी।

devi mamta, pujya devi mamta, devi ji, bhagwat katha vachika, bhagwat seva prakalp trust

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
भागवत सेवा प्रकल्प ट्रस्ट में आपका स्वागत है! कथा संबंधित जानकारी एवं न्यूज़ अपने मोबाइल पर पाने के लिए कृपया अपना नाम और पता लिखकर हमें भेजे।