महामण्डलेश्वर के सानिध्य में हुआ पोस्टर का विमोचन
विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय जोधपुर में प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता के मुखारविंद से सप्त दिवसीय कथा का होगा शुभारम्भ
जोधपुर। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय, जोधपुर में स्व. शैलादेवी तरड़ की पुण्य स्मृति पर स्वामी परिवार जसरासर (बीकानेर) द्वारा आयोजित पीड़ित गोवंश हितार्थ श्रीमद् भागवत कथा हेतु भागवत सेवा प्रकल्प ट्रस्ट द्वारा महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज के कर कमलों द्वारा भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन किया गया।
कथा प्रभारी श्रवण सैन ने बताया कि पोस्टर विमोचन महामण्डलेश्वर के सानिध्य में अनेक गो भक्तों की उपस्थिति में भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन किया गया। साथ ही पोस्टर ग्रामीण क्षेत्र में लगाये जाने हेतु प्रदान किये। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय, जोधपुर में 7 अक्टूबर को भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारम्भ होगा, जिसमें महिलाएं कलश धारण करेगी।
विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय जोधपुर में प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता के मुखारविंद से सप्त दिवसीय कथा का शुभारम्भ होगा।
इस भागवत कथा में ड्रोन कैमरों से विडियो शुटिंग होगी तथा कलश लिए हुए महिला शक्ति व भक्तों पर ड्रोन से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जायेगा। वृन्दावन से अनुभवी मंच संचालन कर्त्ता, वृन्दावन से प्रसिद्ध संगीत मंडली, जसवन्तगढ़ की मशहूर झांकी टीम द्वारा मनमाहोक झांकियों का प्रस्तुतिकरण दिया जायेगा।
कथा प्रभारी ने बताया कि यह कथा 7 अक्टूबर से शुरू होने जा रही इस सप्त दिवसीय कथा हेतु दूर दराज से आकर ठहरने वाले भक्तों के लिए भोजन, चाय, नाश्ता व ठहरने की उत्तम व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। साथ ही कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी बनाकर, मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग किया जायेगा।