विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता (देवीजी)
के मुखारविंद से सप्त दिवसीय भागवत कथा का होगा वाचन
जोधपुर। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय, जोधपुर में स्व. शैलादेवी तरड़ की पुण्य स्मृति में स्वामी परिवार जसरासर (बिकानेर) द्वारा आयोजित पीड़ित गोवंश हितार्थ भागवत कथा का भव्य शुभारम्भ कल कलश यात्रा के साथ होगा। कथा प्रभारी श्रवणजी सैन ने बताया कि कथा से पूर्व गो चिकित्सालय के संस्थापक श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरीजी महाराज के सानिध्य में सुन्दर व भव्य कलश यात्रा निकलेगी जो ठाकुर जी का मंदिर, ग्राम लोरड़ी पण्डितजी से प्रारम्भ होकर कथा स्थल तक पहुंचेगी। जिसका ड्रोन द्वारा आकाश से जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया जायेगा तो दूसरे ड्रोन कैमरे से पूरी कलश यात्रा की विडियो शुटिंग होगी।
सैनजी ने बताया कि यह सात दिवसीय कथा आज 7 से शुरू होकर 13 अक्टूबर तक चलेगी, जिसका वाचन प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता (देवीजी) के मुखारविंद से होगा। कथा समय दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रहेगा, जिसका लाइव प्रसारण DEVI MAMTA YouTube चैनल पर किया जायेगा।
कथा में वृन्दावन की सुप्रसिद्ध संगीत मण्डली विभिन्न स्वर यंत्रों द्वारा कथा को संगीतमय् रूप प्रदान करेगी। जसवन्तगढ़ की प्रसिद्ध झाँकी टीम द्वारा प्रसंगानुसार मनमोहक दिव्य सजीव झांकियों का प्रस्तुतिकरण दिया जायेगा। काशी विश्वविद्यालय के अनुभवी एवं वेदाचार्य द्वारा मंच संचालन किया जायेगा। जोधपुर क्षेत्र के आसपास से आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधार्थ के लिए 15-20 छोटे वाहन व बसों की व्यवस्था की गई है।