जरूरतमंदों को फल एवं मिठाई वितरित
नागौर । भागवत सेवा प्रकल्प ट्रस्ट की ओर से कथा वाचिका देवी ममता के सानिध्य में बुधवार को बाबूलाल बोहरा व घनश्याम झंवर ने कच्ची बस्ती में, फल एवं मिठाई का वितरण किया। कथा प्रभारी श्रवण सैन ने बताया की महाराष्ट्र से गोभग्क्त घनश्याम झंवर एवं उनके परिवार ने कथावाचिका देवी ममता के सानिध्य
में जरूरतमंद परिवारों के साथ समय बिताया ओर वस्त्र, फल व मिठाई का वितरण किया नर में नारायण सेवा का आनंद लिया । इस दौरान मीरा झंवर, सुप्रसाद झंवर, जयश्री मूंदड़ा, डूंगर राड, सुरेंद्र पंचारिया, आशाराम सियोल, पवन सोलंकी एवं रामचंद्र जाट एवं कागि बस्ती के भगतजन उपस्थित रहे ।