कथा के अंतिम दिवस पर स्व. शैलादेवी तरड़ की स्मृति में निकाली भव्य शोभायात्रा
उन्होंने बताया कि स्वाभिमानी सुदामा ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सखा कृष्ण का चिंतन और स्मरण नहीं छोड़ा जिसके फलस्वरूप कृष्ण ने भी सुदामा को परम पद प्रदान किया। सुदामा चरित्र की कथा का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गये। प्रसंगानुसार जसवंतगढ़ की प्रसिद्ध झांकी टीम द्वारा ‘भगवान की अन्नय भक्त करमा बाई’ व ‘कृष्ण सुदामा मिलन’ की दिव्य सजीव झांकियों का प्रस्तुतिकरण दिया गया।
21 अक्टूबर को नागौर में आयोजित भागवत कथा के पोस्टर का हुआ विमोचन
सच्ची श्रद्धा और साधना से होते है भगवान के दर्शन – महामण्डलेश्वर
कथा के मध्य श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी जी महाराज ने विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय नागौर में बेनिवाल परिवार राबड़ीयाद द्वारा आयोजित होने वाली 21 अक्टूबर को सात दिवसीय भागवत कथा के पोस्टर का मंच पर विमोचन किया साथ ही उन्होंने आध्यात्मिक प्रवचन देते हुए बताया कि भगवान के दर्शन के लिए मन में सच्ची श्रद्धा और साधना जरूरी है। माधोसिंह गहलोत ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गो चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारियों को ‘कोरोना योद्धा’ सम्मान पत्र देकर मंच पर महामण्डलेश्वर के कर कमलों से सम्मानित करवाया। कथा विश्राम के दिन पंडाल में गोदान हेतु झोली फेराई गयी जिसमें 1 लाख रूपयें से अधिक का गोहितार्थ सहयोग आया।
कथा प्रभारी श्रवण सेन ने बताया कि कथा के समापन के पश्चात् भक्तों ने महामण्डलेश्वर, देवीजी व कथा आयोजनकर्ता उदयराम स्वामी को छबड़ी में बैठाकर झूलाते हुए,पुष्पवर्षा करके भव्य मान सम्मान किया। अंतिम दिवस पर यजमान सुबेदार मेजर दामोदर शर्मा उनकी धर्मपत्नी कुसुमलता शर्मा बने। कथा के दौरान हेमाराम देवड़ा, दामोदर शर्मा, बस्तीराम राव, महिला मंडली मंडोर, सोहनसिंह गहलोत, हरीश दैया, नरेन्द्रसिंह गहलोत, छंवरलाल सुथार, सहित अनेक दानदाताओं ने गोहितार्थ सहयोग किया। सभी दानदाताओं का व्यास पीठ की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कथा लाइव के दौरान भंवरलाल ढीगसरी, चन्द्रकला देवी, अंकित, पांचाराम इत्यादि गो भक्तों ने देश के अलग-अलग कोनो से ऑनलाइन सहयोग किया। कथा में आने वाले श्रद्धालुओं को चाय,पानी व बूंदी पकौड़ी का प्रसाद दिया गया, साथ ही कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को सामाजिक दुरी बनाकर बैठाया गया और सैनिटाइजर का उपयोग किया गया।