कोरोना गाइडलाइन का पूर्णरूप से पालना कर आपनो को सुरक्षित रखे
नागौर । महावीर सिटी, रिंग रोड नागौर में भागवत सेवा प्रकल्प ट्रस्ट की जमीन पर प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता ने अपने सतगुरु देव अनंत श्री विभूषित जगतगुरु श्री निम्बार्काचार्य राधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्य श्री “श्री” महाराज का अवतरण दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। देवी ममता ने अपने दीक्षा गुरुदेव के चित्रपट पर पुष्पमाला पहनाकर एवं पुष्प अर्पित कर भगवद प्राप्ति हेतु प्राथना की। देवी ममता ने बताया की गुरु का अर्थ है अंधकार से प्रकाश की और ले जाना । गुरु हमें अंधकारमय से प्रकाश की और ले जाकर नया जीवनदान देते है । गुरु एक दीपक की तरह होते है, जो शिष्यों के जीवन को रोशन कर देते है । खासकर शिष्यों के जीवन में गुरु की अहम् भूमिका होती है । गुरु हमें जीवन में सही दिशा दिखाते है । वह हमारे जीवन पथ में प्रदर्शक के रूप में कार्य करते है । भागवत सेवा प्रकल्प ट्रस्ट के कथा प्रभारी श्रवण सेन ने बताया कि देवी ममता ने अपने गुरुदेव के जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पूर्णरूप से पालना करते हुए सबको सन्देश दिया की अपने और अपनों की सुरक्षा हमारे हाथ में है । इसलिए गाइड लाइन का पालन करे । इस कार्यक्रम के दौरान प्रकाश राव, दिनेश रावल, नरपत बेनिवाल, संजू जांगिड़, उमा राठौड़, सुनीता जाट, कृष्णा शर्मा, सुरेश गहलोत, दीपेंद्र सिंह राठौड़, दिनेश बारूपाल, रामचंद्र जाट, रामूराम जांगू, धनाराम चौहान एवं मनीष वैष्णव उपस्थित रहे ।