ड्रोन कैमरों से होगी पुष्पवर्षा, निकलेगी भव्य कलश यात्रा
प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता के मुखारविंद से सात दिवसीय
भागवत कथा का 7 से 13 अक्टूबर तक होगा आयोजन
जोधपुर। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय, जोधपुर में स्व. शैलादेवी तरड़ की पुण्य स्मृति पर स्वामी परिवार जसरासर (बीकानेर) द्वारा आयोजित पीड़ित गोवंश हितार्थ श्रीमद् भागवत कथा हेतु कलश यात्रा की जोर शोर से तैयारियां चल रही है।
कथा प्रभारी श्रवण सैन ने बताया कि इस कलश यात्रा हेतु कथा टीम घर-घर जाकर महिलाओं को 1100 कलश जोधपुर शहर, रातानाड़ा, जाजीवाल कला, टूंक की बाड़ी, पावटा चौराया , दईकड़ा, अरटिया कंला, सुरसागर इत्यादि आस पास के दर्जनो स्थानों पर निःशुल्क वितरित किये जा रहे है। गो चिकित्सालय में कथा वाचिका देवी ममता के मुखारविंन्द से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रोतागण आकर कथा का मधुर रसपान करेंगे।
कथा प्रभारी ने बताया कि यह कथा 7 अक्टूबर से शुरू होने जा रही इस सप्त दिवसीय कथा में प्रतिदिन भक्तों हेतु चाय, पानी व बूंदी पकोड़ी का प्रसाद दिया जायेगा। इस संगीतमय कथा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधार्थ 15-20 छोटे वाहन व बसों की भी व्यवस्था की जायेगी।